यूपी में 75 घंटे का साफ- सफाई अभियान प्रारम्भ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 01 दिसम्बर 2022: यूपी के 75 जनपदों के 750 निकायों में 75 घंटे कासाफ-सफाई का अभियान प्रारम्भ हो चुका है। लखनऊ में इसकी शुरुआत नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने की । उन्होंने बताया कि साफ- सफाई की मानसिकता में वृद्धि  के लिए हमने साफ-सफाई पर विशेष रुचि देना प्रारम्भ किया है। लखनऊ में पहले 740 स्थान थे जहां गंदगी  डालते थे जिसमें से अब 110 रह गयीं है अन्य खत्म हो गई है।

इस अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत ‘प्रति बद्ध: 75 जिले, 75 घंटे, 750 निकाय’ अभियान 1 दिसंबर से प्रारम्भ  किए जाने का फैसला लिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के 750 निकायों में गंदगी इकट्ठा करने के मद्देनजर  संवेदनशील जगहों ‘गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स’ को पूरी तरह से खत्म कर साफ- सुथरी जगह में बदलने की योजना है। इन जगहों  पर साफ- सफाई के पश्चात सौंदर्यीकरण भी होगा एवं अनेक जगहों को सेल्फी पॉइंट के रूप में बनाया किया जाएगा ।