96 लाख से ज्यादा मतदाता शहरों की सरकार बनाने में करेंगे महत्वपूर्ण रोल अदा, मतदाताओं की आखिरी लिस्ट जारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 04 अप्रैल 2023: इस बार नए जुड़े 96,36,280 मतदाता प्रदेश के नगरीय निकायों में शहरों की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे। निकाय के मतदाताओं की आखरी लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी।

समस्त जनपदों की स्थिति 1 अप्रैल 2023 तक चलाए गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान में स्पष्ट हो गई हैं। समस्त राजनीतिक दलों की नजरें इन वोटरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के अनुसार, प्रदेश के शहरी निकायों में मतदाताओं की संख्या वर्ष 2017 में 3,35,95,529 थी।

मतदाताओं की संख्या इस वर्ष बढ़कर 4,32,31,827 हो गई है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2,02,48,099 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,29,83,728 है।

लखनऊ जनपद में सबसे अधिक मतदाता हैं। अब यहाँ मतदाताओं की संख्या कुल 31,15,891 है। चुनाव कुल 760 नगर निकायों पर होने जा रहा है। नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

गांवों से शहरों में शामिल 21 लाख से अधिक मतदाता पहली बार शहरों में करेंगे मतदान

नगरीय क्षेत्रों का इस बार विस्तार किया गया है। इस बार 85 निकायों का विस्तारीकरण हुआ है, तो वहीं 109 नए निकाय बनें है। इस बार ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्रों में 21,23,268 मतदाता आये हैं। शहरों में ये मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इन्हें मिलाने हेतु समस्त पुरानी पार्टियाँ उनके पुराने प्रधानों एवं गांवों में निरंतर संपर्क कर रही हैं। इन्हें शहरी राजनीति के संबंध में ग्रामीण राजनीति से अलग जाकर समझाया जा रहा है।

4 लाख से अधिक मतदाताओं को पहली बार मतदाता सूची में मिला स्थान

पहली बार मतदाता सूची में 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले 4,33,088 मतदाताओं को स्थान मिला है ।अपने मत का ये सभी पहली बार प्रयोग कर सकेंगे। चूँकि युवा शक्ति पर समस्त दलों का जोर है, तो समस्त पार्टियाँ युवाओं के सम्बन्ध में कोशिश कर रही हैं। विशेष तौर पर समस्त दलों हेतु युवाओं को जिम्मेदारी देकर इस वर्ग को अपने साथ खड़े करना एक बड़ा चैलेंज होगा।

10 जनपद सबसे अधिक मतदाता वाले 

जिला   वोटर
लखनऊ  31,15,891
कानपुर नगर 22,87,490
मेरठ  16,09831
गोरखपुर 13,66,836
बरेली 13,32,176
अलीगढ़ 11,77,317
गजियाबाद 25,80,225
प्रयागराज 17,22,647
आगरा 16,68,734
वाराणसी    16,18,204
मेरठ  16,09,831

ये भी पढ़े

बिजली उपभोक्ताओं को समय से बिल न मिलने पर यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने व्यक्त की नाराजगी, विद्युत वितरण निगम लि.के प्रबंध निदेशकों को लिखा पत्र

1 thought on “96 लाख से ज्यादा मतदाता शहरों की सरकार बनाने में करेंगे महत्वपूर्ण रोल अदा, मतदाताओं की आखिरी लिस्ट जारी”

Comments are closed.