लखनऊ 05 दिसम्बर 2022: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने 29 नवम्बर को मंडलायुक्त व पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर विश्व विख्यात रूमी गेट से होकर आने-जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने को कहा था। क्योंकि भारी वाहनों की वजह से इस स्मारक को खतरा है। पश्चिमी की तरफ. बड़ी मेहराब के बीच सबसे ऊपर दरार आ गयी है।
इस दरार को दुरुस्त कराना बहुत जरुरी है, जिसके पश्चात डीएम सूर्यपाल गंगवार ने शनिवार को रूमी गेट की जाँच की। डीएम के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने रूमी गेट के बगल से फुटपाथ पर रैम्प बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है । सम्बंधित अधिकारियों के अनुसार, फुटपाथ की चौड़ाई लगभग 4.2 मीटर है। लगभग 70 मीटर का रैम्प बनाया जाएगा, जिससे दोपहिया वाहन आ-जा सकें।