लखनऊ 05 दिसम्बर 2022: राज्य के श्रमिकों और मजदूरों को कम पैसों में अच्छा व सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के विचार से यूपी सरकार ने एक योजना प्रारंभ की है जिसका नाम है मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा भोजनालय योजना। इस योजना के द्वारा कम दाम पर साफ-सुथरा और पौष्टिक भोजन दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
योजना के अंतर्गत नाश्ता तीन रुपये में और दोपहर और रात का भोजन 5-5 रुपये में दिया जाता है। यानी कुल मिलाकर 13 रुपये में आपको सुबह के नाश्ते के अतिरिक्त रात के भोजन तक सब कुछ प्राप्त होगा। अन्नपूर्णा भोजनालय में सुबह के नाश्ते में इडली-सांबर, कचौरी, ब्रेड पकोड़ा इत्यादि उपलब्ध होगा। दोपहर के भोजन में रोटी, दाल- चावल, सब्जी बिरयानी इत्यादि।
सरकार की योजना है कि अन्नपूर्णा भोजनालय को ऐसे स्थानों पर खोला जाए जहां श्रमिकों और मजदूरों की अत्यधिक तादात हो। योजना का उद्देश्य है कि राज्य में कोईभी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए और सबको पौष्टिक एवं भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जा सके।