कोहरे में अब दूर से दिखायी देंगी परिवहन निगम की बसें, शराबी ड्राईवरों को रोकने का भी इलाज।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 04 दिसम्बर 2022:  कोहरे में सुरक्षित यात्रा के कारण से यूपी परिवहन निगम की 10 हजार बसों में रेट्रोरेफलेक्टि व टेप लगाए जाएंगे  और शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रंकन ड्राइविंग) पर रोक के लिए परिवहन विभाग के 116 प्रवर्तन दलों को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराये जाएंगे। समस्त 19 आरटीओ को दो-दो इंटरसेप्टर, ब्रेथ एनालाइजर और स्पीड लेजर गन भी दिए जायेंगे।

यह निर्णय शनिवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के  लिए आयोजित कोष प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क बनाने वाली कंपनियों को साथ लेकर एक हफ्ते का अभियान शुरु किया जाये । 

चिह्नित ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त किया जायेगा 

मुख्य सचिव ने बताया  कि, नगर निकायों में जेब्रा क्रॉसिंग, यातायात संकेतक बोर्ड तथा मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी जनपदों में चिह्नित ब्लैक स्पॉट तथा मरम्मत योग्य अथवा पुनर्निर्माण योग्य संकीर्ण पुलों के सुधारीकरण के काम को गति प्रदान की जाये। अनेक प्रचार-प्रसार के सहयोग से लोगों को ट्रेफिक के नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये। 

इसके अतिरिक्त त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत समस्त  शिक्षण संस्थानों में पोस्टर, निबंध, भाषण, रंगोली, डिजिटल कोलाज के द्वारा लोगों को जानकारी दी जाये।