लखनऊ 30 नवम्बर 2022: बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं ने मंगलवार से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ कर दिया। ऊर्जा निगमों के उच्च प्रबंधन की मनमानी और लंबित समस्याओं के निस्तारण हेतु विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के निर्देशानुसार कार्य बहिष्कार प्रारम्भ किया गया है। इस बीच देर शाम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से बातचीत भी हुई, लेकिन विरोध समाप्त नहीं हो सका।
इस कारण बुधवार को भी कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बिजलीकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस शांतिपूर्ण आंदोलन में किसी भी बिजलीकर्मी को प्रताड़ित किया तो इसका काफी विरोध होगा।
बिजलीकर्मियों ने पूरे प्रदेश में सायंकाल मशाल रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शित किया। राजधानी लखनऊ में हाइडिल फील्ड हॉस्टल में सारा दिन विरोध सभा हुई एवं सायंकाल मशाल रैली निकाली गयी। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि आम जनता को परेशानी न हो इस कारण कार्य बहिष्कार के प्रथम चरण में उत्पादन गृहों, ट्रांसमिशन उपकेंद्रों, सिस्टम ऑपरेशन और 33 केवी विधुत उपकेंद्रों में पाली (शिफ्ट) में कार्यरत बिजली कर्मियों को कार्य बहिष्कार आंदोलन से दुर रखा गया है।
पदाधिकारियों ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी एवं परेशानियों को नजरअंदाज किये जाने से बिजलीकर्मी संघर्ष के मार्ग पर हैं। अगर ऊर्जा निगम के उच्च प्रबंधन द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों की बातचीत से परेशानियों को निस्तारित करने वाली कार्यवाही की गई होती तो यह स्थिति प्रकट न होती एवं न ही ऊर्जा क्षेत्र की लोकप्रियता व् स्तर गिरता।
बिजलीकर्मियों ने साफ कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्वक एवं पूरी तरह से लोकतांत्रिक है और केवल ध्यानाकर्षण के लिए है। आंदोलन से जनता को हो रही परेशानी के लिए ऊर्जा निगम का उच्च प्रबंधन जिम्मेदार है
आंदोलन से दुर रहा पावर ऑफिसर्स संगठन
उप्र. पावर ऑफिसर्स संगठन ने स्वयं को कार्य बहिष्कार से दुर रखते हुए बिजली आपूर्ति व्यवस्था को व्यवस्थित करने में लगा रहा संगठन से सम्बंधित अभियंता मंगलवार को आधा घंटे पूर्व दफ्तर पहुंच गए । एवं काफी समय तक कार्य किया। संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, पीएम प्रभाकर व महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों को आपूर्ति व्यवस्था और उपभोक्ता सेवा सामान्य रखने के लिए मिलकर कार्य करने को कहा गया है।