लखनऊ 30 नवम्बर 2022: हिमाचल प्रदेश के बद्दी और लोनी में पकड़ी गई नकली दवाओं के सम्बन्ध में पड़ताल की सीमा में विस्तार किया गया है। यूपी व हिमाचल प्रदेश की टीम मिलकर छापा मार रही है। आगरा, इटावा, अलीगढ़ के पश्चात अब कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर के अनेक दवा व्यापारी भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निशाने पर हैं। मंगलवार को आठ जनपदों में दुकानों की पड़ताल की गई और तीन नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
इस तरह दोनों टीमों ने मिलकर इटावा और अलीगढ़ में छापामारी की है। उक्त दोनों स्थानों से अनेक नमूने पड़ताल के लिए भेजे गए हैं। उप आयुक्त [ड्रग] एके जैन ने कहा, कि पूरे प्रदेश में पड़ताल की जा रही है। इटावा एवं अलीगढ़ में हुई पड़ताल के अंतर्गत अनेक जनपदों में दवा पहुचाने के सबूत प्राप्त हुए हैं
बद्दी में मिली दवा कंपनी के सम्बन्ध आगरा से जुड़े थे। यहां के व्यापारी मोहित बंसल से पड़ताल के पश्चात दो दिन में लगभग 45 थोक विक्रेताओं की पड़ताल की गई,परन्तु यहां से नकली दवाओं का स्टाक नहीं मिला। अब हिमाचल प्रदेश की टीम भी यहां पहुँच गई है।