ऑक्सीजन हेतु अतिरिक्त फीस लेने वाले हॉस्पिटलों पर कार्यवाही की जाएगी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 6 जनवरी 2023: शहर के कुछ प्राइवेट हास्पिटल भर्ती मरीजों से अतिरिक्त ऑक्सीजन फीस ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त खून दिलाने  हेतु भी तीमारदारों से काफी धनराशी ली जा रही है। एक प्राइवेट हास्पिटल का इस प्रकार का बिल-पर्चा एफएसडीए को प्राप्त हुआ है, जिसके पश्चात शहर के प्राइवेट हास्पिटल ओषधि विभाग के निशाने पर आ गए हैं।

राजाबाजार स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल ने बिल के कारण मरीज को रोक लिया था। तीमारदारों से ऑक्सीजन हेतु अतिरिक्त 14 हजार रुपये से ज्यादा लिए। इसके अतिरिक्त 1 यूनिट खून भी 6 हजार रुपये में दिलवाया गया। तीमारदार ने मरीज से सम्बंधित अभिलेख सोशल मीडिया पर चला दिए थे, जिसके पश्चात हरकत में आए ओषधि विभाग ने छानबीन प्रारंभ कर दी है।

खास बात यह है कि कॉरपोरेट हॉस्पिटल ऑक्सीजन की अतिरिक्त फीस नहीं मांगते। उपचार की राशि में ही ऑक्सीजन की कीमत सम्मिलित होती है। सहायक मंडल आयुक्त ओषधि बृजेश के अनुसार, प्राइवेट ब्लड बैंक में खून की कीमत निर्धारित है। उस कीमत से ज्यादा कीमत पर खून बेचा जाना अनुचित है। ऑक्सीजन हेतु भी अतिरिक्त फीस लेने का प्रावधान नहीं है।