आलमबाग बस स्टेशन पर बस सेवा के अलावां फिल्म देखने की भी सुविधा, यह देश का पहला बस स्टेशन जहाँ मिलेंगी सिनेमा हॉल, होटल, फूड कोर्ट, मॉल एवं मैरिज लॉन की सुविधा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 20 मार्च 2023: लखनऊ में अब बस सेवा के अतिरिक्त आलमबाग बस स्टेशन पर फिल्म देखने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। यहाँ बने 6 स्क्रीन के सिनेमा हॉल में 15 अप्रैल से फिल्म का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा।

बताया जा रहा है कि, यह देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें मेट्रो से निकलने के पश्चात  सिनेमा हॉल, होटल, फूडकोर्ट, मॉल एवं मैरिज लॉन तक मेट्रो से निकलने के पश्चात मेन सड़क पर आए बिना ही पहुँच सकेंगे। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बस अड्‌डे को शालीमार ग्रुप की ओर से विकसित किया गया है। शालीमार ग्रुप के प्रबंध निदेशक कुणाल सेठ के अनुसार, इसमें 2 फेज में काम हो रहा है।

बस स्टेशन का काम पहले फेज में हुआ दूसरा फेज भी अब पूर्ण होने वाला है। सिनेमा हाल 100% बन चूका है। सिनमा हाल का संचालन15 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगा। जिसके पश्चात मई-जून से लेकर 15 अगस्त के बीच शेष प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा।

6 स्क्रीन का है सिनेमा हॉल

आलमबाग में बन रहा सिनेमा हॉल 6 स्क्रीन का है। इसमें लगभग 200 लोगों के एक हॉल में बठने की सुविधा है। 20 से अधिक शो प्रत्येक दिन संचालित किये जायेंगे। इसलिए इसमें 1 बार में लगभग 1200 लोग फिल्म का आनंद ले सकेंगे । इसमें 95% काम पूर्ण हो चूका है। बताया जा रहा है कि,15 अप्रैल तक किसी भी तरह इसको पूर्ण कर लिया जाएगा।

मैरिज हॉल में कराया जा सकता है 1000 लोगों का कार्यक्रम

मैरिज हॉल में लगभग 1000 लोगों का कार्यक्रम किया जा सकता है। यह लगभग 20 हजार स्क्वायर फीट में बन रहा है । इसका अभी  सिर्फ ढांचा बना है, परन्तु काम काफी तीव्र गति से हो रहा है। सितंबर तक का वक़्त इसको बनने में लग सकता है। इसमें 3 तरफ से प्रवेश द्वार है ।

 बन रहा 104 कमरों का होटल भी

यहाँ 104 कमरों का 4 मंजिल का होटल भी बन रहा है।  होटल के कमरों का न्यूनतम किराया 2000 रूपये होगा। मेट्रो के अतिरिक्त मॉल एवं बस अड्‌डे से भी होटल में प्रवेश कर सकते हैं। हवाई अड्डे एवं रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में यहां से अधिकतम 10 से 15 मिनट का समय लगेगा। कोई ट्रैफिक भी नहीं होगा। इसका लगभग 80% काम पूर्ण हो चूका है। अब फिनिशिंग का काम शेष है।

 फूड कोर्ट में 600 से अधिक लोग ले सकेंगे भोजन का आनंद

फूड कोर्ट मॉल के दुसरे फ्लोर पर बना है। कहा जा रहा है कि, लखनऊ के प्रसिद्द खान-पान के अतिरिक्त यहाँ देश -विदेश में बड़े चैन भी अपना स्टाल लगायेंगे। इसके अतिरिक्त फूड कोर्ट में बैठा व्यक्ति अपने बस की समय सूचि वहीं बैठे देख सकता है। जिसके लिए वहां एक स्क्रीन स्थापित की जाएगी। जिसमे बसों की सूचना डिस्प्ले पर उपलब्ध होगी। यहाँ लगभग 600 से अधिक लोग एक साथ भोजन का आनंद ले सकेंगे।

ये भी पढ़े

बीकेटी विधायक ने पीडब्लूडी मंत्री को लिखा पत्र, 24 घंटे में उखड़ गई नव निर्मित सड़क, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।

 

इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों से म्यूजिक शो कराने के नाम पर करोड़ों रुपयेकी ठगी, आयोजक कम्पनी सुविधा फाउण्डेशन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज