Lucknow Samachar 13 मार्च 2023: मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यीय जांच समिति ने 24 जनवरी 2023 को वजीर हसन रोड पर पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट के प्रकरण में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब शासन गृह विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट के पश्चात सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही करेगा।
विश्वस्नीय सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना हेतु एलडीए के अतिरिक्त लेसा के अफसरों, अभियंताओं, कर्मचारियों की जिम्मेदारी शनिवार को गृह विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में निर्धारित की गई है।
जिसमे निर्माण के समय नियुक्त रहे कर्मचारी, इंजीनियर, अधिकारी वर्तमान समय के अतिरिक्त जिम्मेदार ठहराये गए हैं। इसके अतिरिक्त भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना न हों, इसके लिए भी सुझाव रिपोर्ट में सम्मिलित किया गया है ।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आदेश कर 25 जनवरी को दुर्घटना के पश्चात जांच प्रारंभ कराई थी। इस समस्त जांच में मदद हेतु एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी को रखा गया था। एवं इसमें मंडलायुक्त के अतिरिक्त संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी जितेंद्र बांगा को रखा गया था।
ये भी पढ़े
राजस्व वसूली में लापरवाही पर अब बड़े अफसरों के विरुद्ध भी होगी कार्यवाही, नहीं नपेंगे सिर्फ छोटे अफसरों