सोशल मीडिया पर मेरठ ग्रामीण के SP का घूस मांगने का वीडियो वायरल, एसपी ग्रामीण ने कहा- शाम तक भेजिए 20 लाख रुपए

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 13 मार्च 2023: रविवार को सोशल मीडिया पर मेरठ ग्रामीण के SP अनिरुद्ध कुमार का 20 लाख की घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ। जिसमे व्यापारी से अनिरुद्ध कुमार वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। 

व्यापारी से अनिरुद्ध कुमार पूछते है कि,आज कितना भेज रहे हैं? एवं कहते हैं कि, इतना लेट करके मत भेजिए। एसपी ग्रामीण कहते हैं कि, शाम तक भेजिए कम से कम 20 लाख रुपए ।

व्यापारी ने कहा कि ,पैसा अकाउंट पेई चेक से ही निकल रहा है। भैया खाते से इतना अधिक रुपया निकालने पर शक नहीं होगा क्या? 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है, तो परेशानी होती है। एवं व्यापारी ने कहा कि, 10 या 20 लाख आज हम भेजेंगे। इस पर एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि, शाम तक कम से कम 20 लाख रुपए भेजिये। DGP मुख्यालय ने वीडियो प्रकाश में आने के पश्चात जांच आरंभ कराते हुए 3 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है ।

बलात्कार का केस दर्ज हुआ था सनबीम स्कूल के मालिक पर

आपको जानकारी दें कि, कुछ वर्ष पूर्व जब अनिरुद्ध कुमार वाराणसी में ASP चेतगंज थे, उस समय बलात्कार का केस सनबीम स्कूल के मालिक के विरुद्ध दर्ज हुआ था। अनिरुद्ध कुमार का इस वीडियो के आधार पर ASP इंटेलिजेंस में स्थानान्तरण हुआ था। इसके पश्चात उनका स्थानान्तरण एएसपी फतेहपुर में हुआ था। वर्तमान में वह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर कार्यरत   हैं।

अनिरुद्ध कुमार ने बताया, यह ट्रैप था, वसूली नहीं

वीडियो के संबंध में जब अनिरुद्ध कुमार से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि, ”मैं कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं कर सकता   यह ट्रैप था वसूली नहीं ।”

कमिश्नर वाराणसी से जांच कर 03 दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट

डीजीपी मुख्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि, ये घटना 2 साल पुरानी है। जिसमे 12 मार्च को वायरल हुए वीडियो में  मेरठ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनात आईपीएस अफसर अनिरुद्ध सिंह वीडियो कॉल के द्वारा किसी व्यक्ति से  बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह के विरुद्ध उक्त वीडियो के आधार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। प्रकरण की गम्भीरता के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा कमिश्नर वाराणसी से इसके संबंध में जांच कर 03 दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार के विरुद्ध भी लगा था वसूली हेतु प्रताड़ित किए जाने के आरोप

पूर्व एसपी मणि लाल पाटीदार के विरुद्ध महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने सोशल मिडिया पर पोस्ट डाली थी। जिसमे वसूली हेतु प्रताड़ित किए जाने के आरोप पाटीदार पर लगाये थे। इंद्रकांत के ऊपर पोस्ट डालने के कुछ घंटे  पश्चात ही गोली चला दी गयी थी। महोबा जिला हास्पिटल में घटना में घायल इंद्रकांत को भर्ती कराया गया था।

उन्हें यहां से कानपुर रेफर किया गया था। 13 सितंबर को कानपुर में उपचार के दौरान इंद्रकांत की मृत्यु हो गई थी।

एसपी पाटीदार को ठहराया इंद्रकांत की मृत्यु का जिम्मेदार 

11 सितंबर 2020 की शाम थाना कबरई में इंद्रकांत के भाई रविकांत त्रिपाठी ने पाटीदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था। परिजनों ने घटना के बाद इंद्रकांत की मौत का जिम्मेदार एसपी पाटीदार को ठहराया था। 

घटना के बाद से 2 वर्ष से फरार चल रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। 15 अक्तूबर 2022 को आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।

पुलिस को पाटीदार के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल करना था। जो वह निर्धारित अवधि में नहीं कर पाया। जिसके पश्चात 10 जनवरी 2023 को मणिलाल पाटीदार को एंटी करप्‍शन कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

ये भी पढ़े

यूपी पुलिस को शीघ्र मिलेंगे नये DGP, इस पद की रेस में हैं 3 नाम, ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

 

Lucknow Samachar: कैब लूटकर ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या, सबूतों के आधार पर लॉ स्टूडेंट मित्र सहित गिरफ्तार।