Lucknow Samachar: लखनऊ में दौलत खेड़ा गाँव के लापता युवक की लाश बरामद, घर वालों ने लगाया मर्डर का आरोप।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 14 मार्च 2023: विगत शनिवार शाम लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दौलतखेड़ा गांव में गायब युवक की लाश रविवार देर रात बरामद हुई। युवक का मर्डर किए जाने का आरोप घरवालों ने लगाया है। वैसे लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है ।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार की शाम मोहित घर से बिना बताए निकला था, परन्तु देर रात तक वापस नहीं लौटा। कनकहा गांव की नहर के पास एक खेत में शनिवार शाम लगभग 7 बजे से गायब युवक मोहित सिंह की लाश पड़ी मिली। लाश देखकर  ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी ।

 गांव के ही कुछ युवकों पर मर्डर करने का आरोप

गांव के ही कुछ युवकों पर बेटे का मर्डर करने का आरोप मृतक के पिता रामकिशोर ने लगाया है। राम किशोर के अनुसार, वह निजी प्लॉटिंग कंपनी में गार्ड है। उनका बेटा मोहित घर में किसी को बिना बताए शनिवार की शाम को निकला था। वह रात बीत जाने के पश्चात भी वापस नहीं लौटा।

प्रातः जब वह घर वापस लौटे तो उनकी बहू रीना ने बताया कि, गांव के ही 2 लोग अपने अन्य साथियों के साथ शनिवार रात  लगभग 11 बजे घर आए थे, एवं दरवाजा खटखटा रहे थे। मोहित को वह लोग पूंछ रहे थे। मोहित के घर में नहीं होने की बात रीना ने बतायी तो उन्होंने कहा कि, सब पता चल जायेगा आधे घंटे में।

सर व हाथ पर चोट एवं खरोंच के निशान

राम किशोर के अनुसार, बेटे के शरीर पर गीली मिट्टी लगी हुई थी। उसका एक जूता पैर में एवं दूसरा सिर के पास पड़ा हुआ था। मनीष के सिर के पीछे गहरी चोट एवं हाथ में खरोंच के निशान थे ।

रामकिशोर ने बताया कि, ‌वह पंजाब में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उनका बेटा पंजाब से 1 महीने पूर्व ही वापस आया था। दोनों लोगों से लगभग 1 हफ्ते पूर्व भी झगड़ा हुआ था। इसके पश्चात बेटे से उसका स्मार्ट फोन छीन लिया था। फोन वापस मांगने पर धमकी दे रहे थे।

पुलिस पूछताछ कर रही है

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे के अनुसार, मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगी। वारदात की जांच-पड़ताल घर वालों की शिकायत के आधार पर की जा रही है। हिरासत में लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े

सोशल मीडिया पर मेरठ ग्रामीण के SP का घूस मांगने का वीडियो वायरल, एसपी ग्रामीण ने कहा- शाम तक भेजिए 20 लाख रुपए

 

अलाया अपार्टमेंट प्रकरण में मंडलायुक्त ने सौपी जाँच रिपोर्ट, रिपोर्ट में अधिकारियों, अभियंताओं एवं कर्मचारियों को बताया दोषी।