Lucknow Samachar 12 मार्च 2023: लखनऊ में कैब लूटकर लॉ स्टूडेंट ने मित्र के साथ मिलकर ड्राइवर का मर्डर कर दिया। जिसके पश्चात किसान पथ की झाड़ियों में लाश को फेंककर फरार हो गये। पुलिस ने दोनों को गायब ड्राइवर की तलाश में मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है ।
कैब चालक के भाई ने दर्ज कराई थी गायब होने की रिपोर्ट
डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के अनुसार, बुधवार को कैब चालक शिवशंकर के गायब होने की रिपोर्ट उसके भाई ने दर्ज करायी थी। थाना पुलिस के साथ सर्विलांस सहित अनेक टीमें जिसको ढूढ़ने हेतु गठित की गयीं। जिसके पश्चात लॉ स्टूडेंट सूरज राजपूत एवं उसके पूड़ी विक्रेता मित्र मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शिवशंकर की लाश भी उनकी निशानदेही पर बरामद कर ली गयी है।
संजयगांधी पुरम के रहने वाले कैब ड्राइवर शिवशंकर से इन लोगों ने मंगलवार को गाड़ी बुक की थी। अपने घरवालों से बुकिंग पर जाने की बात बताकर शिवशंकर निकले थे। उनके भाई शुभम ने देर शाम तक वापस न आने पर इसकी जानकारी थाने पर दी।
शुभम ने बताया कि, भाई का फोन रिसीव नही हो रहा था। देर रात फोन स्विच ऑफ हो गया। शिवशंकर के गायब होने की रिपोर्ट 8 मार्च को दर्ज की गयी। एक संदिग्ध नंबर शिवशंकर के मोबाइल की काल डिटेल्स में मिला। जिसके आधार पर जाँच करने पर पुलिस ने सूरज राजपूत एवं मोनू चौहान को गिरफ्तार किया था। जिसके पश्चात वारदात का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़े
H3N2 Influenza: यूपी में H3N2 इन्फ्लूएंजा के संबंध में जल्द ही नई गाइडलाइन जारी होगी।
3 thoughts on “Lucknow Samachar: कैब लूटकर ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या, सबूतों के आधार पर लॉ स्टूडेंट मित्र सहित गिरफ्तार।”
Comments are closed.