H3N2 Influenza: यूपी में H3N2 इन्फ्लूएंजा के संबंध में जल्द ही नई गाइडलाइन जारी होगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 12 मार्च 2023: यूपी में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के संबंध में नये तरह से गाइड लाइन बनाई जा रही है। इसे सोमवार को जारी किया जायेगा। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मरीज यूपी में लगातार मिलते रहते हैं। परन्तु इस बार इसके मरीजों की तादात बढ़ने की संभावना है।

यह सामान्य फ्लू के समान है, इसे मौसमी इन्फ्लूएंजा भी इसी वजह से कहा जाता है। गंभीर बीमारी से ग्रसित एवं बच्चों के संबंध में खास सावधानी बरती जा रही है। इसके मद्देनजर हास्पिटलों में दवाएं एवं बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नेअनेक राज्यों में इस बार एच3 एन2 के मरीजों की तादात बढ़ने पर समस्त राज्यों को सतर्क कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी निर्देश के अंतर्गत, यूपी में भी स्वास्थ्य महानिदेशालय ने समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों को दवाओं के पर्याप्त इंतजाम, सांस रोग के उपचार से सम्बंधित उपकरण, इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. लिली सिंह के अनुसार, मौसमी बीमारियों के संबंध में हास्पिटलों में पहले ही दवाओं की व्यवस्था कर ली गयी है। इसके पश्चात भी जहां कोई कमी है, उसके संबंध में सुचना मांगी गई है।

जहां से मांग आई है, वहां उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से भी दवाएं भिजवाई जा रही हैं। इसके संबंध में किसी प्रकार भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग मास्क लगाएं जिससे कोरोना एवं इन्फ्लूएंजा से सुरक्षित रहा जा सके।

राज्य सर्विलांस अधिकारी डाॅ. विकाशेंदु अग्रवाल ने कहा कि, इन्फ्लूएंजा एच3एन2 के मरीज निरंतर मिलते रहे हैं। यह सर्दी-जुकाम जैसा होता है। इसके मरीजों की तादात पुरे देश में बढ़ रही है। इस वजह से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

इन्फ्लूएंजा में एच1एन1, एच3एन2 एवं विक्टोरिया के मरीज पाए जाते हैं। यूपी में एच1एन1 यानी स्वाइन फ्लू के संबंध में खास सावधानी बरती जाती है, जबकि एच3एन2 को मौसमी इन्फ्लुएंजा के समान जाना जाता है।

यूपी में लगातार मिलते रहे हैं H3N2 के मरीज

H3N2 के मरीज यूपी में लगातार मिलते रहे हैं। केवल 24 मरीज दिसंबर 2021 में पाए गये थे। जबकि इसके 388 मरीज साल दिसंबर 2022 में मिले हैं। इसके 4 मरीज इस साल मार्च माह में मिले हैं। किसी भी मरीज की मृत्यु अभी तक नही हुई है। केवल एच1एन1 के मरीजों का आंकड़ा विभाग की तरफ से रखा जाता है ।

इसमें गले में होता है संक्रमण

मौसमी इन्फ्लूएंजा के संबंध में किसी प्रकार की भयभीत होने की आवश्यकता नही है। यह प्रत्येक वर्ष होता है। इसमें गले में संक्रमण होता है। यह सामान्य सर्दी जुखाम के समान ठीक हो जाता है।

बिना दवा के अधिकतर लोग ठीक हो जाते हैं। मरीजों की संख्या में इस बार बढ़ोत्तरी हुई है। इसलिए अगर मरीजों के इलाज की आवश्यकता हुई तो भी कोई परेशानी नहीं होगी। वृद्धजनों एवं बच्चों के संबंध में सावधानी रखी जा रही है। कोरोना के वक़्त की गयीं सुविधाएँ मौजूद है। 

ये भी पढ़े

 

10 से 20 वर्ष पुराने प्राइवेट व कामर्शियल गाड़ियों को स्क्रैप कराने पर मिलेगा लाभ, बकाया राशि को एकमुश्त जमा करने पर ही होगा फायदा

 

सहारा हास्पिटल प्रबंधन व चिकित्सक पर 80 लाख का जुर्माना, आपरेशन के दौरान मरीज के पेट में छोड़ा स्पंज व कॉटन

 

1 thought on “H3N2 Influenza: यूपी में H3N2 इन्फ्लूएंजा के संबंध में जल्द ही नई गाइडलाइन जारी होगी।”

Comments are closed.