लखनऊ 31 दिसम्बर 2022: मोटर साइकिल व कार में मामूली टक्कर के पश्चात पुलिस ने वकील व उनके मित्र को थाने लाकर बुरी तरह से पिटाई कर थाने में बंद कर दिया। पुलिस की कार्यवाही से गुस्साए वकीलों ने शनिवार को थाने को घेरकर हाईवे जाम कर दिया। वकील दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध केस दर्ज करने व इंस्पेक्टर,एसीपी को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। इसी समय वकीलों व पुलिस में धक्का मुक्की भी हुई।
इस घटना के समय लगभग 2 घंटे तक लखनऊ-रायबरेली राजमार्ग व अन्य मार्ग जाम रहे। एडीसीपी ने दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ केस दर्ज करने का भरोसा दिया जिसके पश्चात मामला शांत हुआ। वकील ने दोषियों और पुलिसकर्मियों के विरुद्ध तहरीर दी है
सरसवां अर्जुनगज के निवासी वकील अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि, मित्र अरुण ओझा के साथ शुक्रवार की रात सिसेण्डी से अपने घर जा रहे थे उसी समय विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल उनकी कार से लड़ गई। इसी समय चौकी पर नियुक्त दरोगा राजकुमार व वीके सरोज ने बिना कुछ जाने उनको पीटना प्रारंभ कर चौकी की लाइट बन्द कर दी और मोटर साइकिल चलाने वाले सतीश निर्मल की ओर से केस दर्ज कर लिया।
इसके पश्चात शनिवार सुबह मोहनलालगंज एवं लखनऊ के गुस्साए वकीलों ने मोहनलालगंज कोतवाली के सामने जाकर हाइवे जाम कर दिया। इसी वक़्त वकीलों और पुलिस में अनेक बार धक्का मुक्की भी हुई और थाने से सड़क पर लाये गए पीड़ित वकील को देखकर और अधिक नाराज हो गए। वकीलों ने संबंधित पुलिस वालों पर केस दर्ज कर कार्यवाही की बात बताकर हंगामा शुरू कर दिया।
इसके पश्चात पुलिस वालों पर कार्यवाही और पीड़ित वकील का केस समाप्त करने की बात पर वकील चुप हुए एवं हाइवे से जाम समाप्त किया। पीड़ित वकील ने पुलिसकर्मियों के विरुद्ध तहरीर दी है। एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि आरोपी पुलिस वालों के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा।