लखनऊ 31 दिसम्बर 2022: थाना चिनहट पुलिस द्वारा शुक्रवार को 2 शातिर लुटेरों को काशीराम कालोनी लौलाई के पास से हिरासत में लिया गया है। इनके पास से लुटे गये विभिन्न कंपनियों के 7 अदद मोबाइल फोन मिले हैं। इनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकडे गये अभियुक्तगण मोहित शर्मा पुत्र होली शर्मा निवासी सराय शेख एवं विजय रावत पुत्र राम प्रसाद निवासी नंदपुर के अनुसार ,वे पेशेवर लुटेरे हैं ,एवं शहर के विभिन्न इलाकों में घूम फिर कर लोगों से मोबाइल,चैन,पर्स इत्यादि कीमती वस्तुओं को लुटते हैं। जिसके पश्चात लुटी गयी कीमती वस्तुओं को बेच देते हैं।
इन लुटेरों को पकड़ने में थाना -चिनहट के उ.नि.धर्मेन्द्र कुमार,हे.का.राम प्रताप सिंह,एवं का.श्यामवीर इत्यादि शामिल रहे।