ग्राम्य विकास अधिकारी की नियुक्ति परीक्षा शीघ्र, 2018 से रुकी हुई है भर्ती

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 16 जनवरी 2023: ग्राम्य विकास अधिकारी के 1953 पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति परीक्षा होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 5 वर्ष   पश्चात भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इससे 14 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा का इंतजार समाप्त होगा।

वास्तव में,आयोग नेे 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी के1557, ग्राम विकास अधिकारी के 362 एवं पर्यवेक्षक के 64 पदों समेत कुल 1953 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला था। दिसंबर 2018 में परीक्षा हुई एवं अगस्त 2019 में रिजल्ट भी निकाल दिया गया, परन्तु गड़बड़ी की शिकायत पर सरकार ने 20 मार्च 2020 को छानबीन हेतु एसआईटी का गठन किया। एसआईटी की छानबीन में गड़बड़ी की पुष्टि के पश्चात सरकार ने परीक्षा कैंसिल दी। 2 साल कोरोना संक्रमण में बीतने से परीक्षा नहीं हो पाई। परन्तु अब आयोग ने फिर परीक्षा कराने की  कार्यवाही प्रारंभ की है। 

नहीं देना पड़ेगी परीक्षा फीस

यूपीएसएसएससी के अनुसार,14 लाख अभ्यर्थियों हेतु दोबारा परीक्षा कराने में लगभग दस करोड़ से ज्यादा खर्च  होंगे। परन्तु अभ्यर्थियों से दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं लिया जा सकता हैं, इस कारण सरकार से बजट की मांग की जाएगी। आयोग शीघ्र ही परीक्षा कराने की योजना बना रहा है, जिससे विभागों में खाली पद भरे जा सकें।

ग्राम्य विकास अधिकारी नियुक्ति परीक्षा कराने हेतु शासन से वार्ता की जा रही  है। आयोग की कोशिश है कि अभ्यर्थियों को शीघ्र चयन का मौका प्राप्त हो।