लखनऊ 16 जनवरी 2023: गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में बिल्डर मो अज्जम ने पुताई ठेकेदार सद्दाम हुसैन का 10.82 लाख रुपये हजम कर लिया। पीड़ित ने रुपये मांगे तो धमकी दी। पीड़ित ने मुकदमा लिखवाया है।
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी के अनुसार,सेक्टर-6 के रहने वाले सद्दाम ने कहा कि, नवंबर 2021 में इंदिरानगर सेक्टर-10 में इंसाफ नगर के रहने वाले बिल्डर मो.अज्जम से भेंट हुई थी। मो.अज्जम ने कुर्सी रोड स्थित बिल्डिंग में पुताई का कार्य करने हेतु बताया। सद्दाम ने कुल 45 लाख की लागत बतायी।
सद्दाम के अनुसार, 50% कार्य होने पर उसे 22.50 लाख रुपये दिए जाने थे,परन्तु मो.अज्जम ने 11.68 लाख का पेमेंट किया। जिस पर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल, डीजीपी, आईजी रेंज समेत अनेक पुलिस अफसरों से शिकायत की थी।