लखनऊ 1 जनवरी 2023: जी 20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को अवधी व्यंजन खिलाया जाएगा। इसके संबंध में शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने समारोह स्थल होटल सेंट्रम में विशेष प्रकार से तैयार रेस्त्रां का उद्घाटन किया। अफसरों के अनुसार, जी 20 समारोह में सम्मिलित होने वाले मेहमानों को विशेष तजुर्बा प्राप्त हो। इसके संबंध में हवाईअड्डे से समारोह स्थल तक विशेष प्रकार से सजावट और लैंडस्केपिंग की जा रही है।
वहीं समारोह स्थल पर भी उनको लखनऊ के विशेष व्यंजन और संस्कृति से परिचित कराया जाएगा। इसके संबंध में ही इस रेस्त्रां को तैयार किया गया है। जी 20 समारोह हेतु कुछ दिन पूर्व ही होटल को अपग्रेड कर 5 सितारा का दर्जा भी दिया गया है। रेस्त्रां के उद्घाटन के वक़्त शासन के अफसरों में अरविंद कुमार, भुवनेश कुमार, अभिषेक प्रकाश,अनिल सागर, आलोक कुमार, अमित कुमार, प्रथमेश कुमार के अतिरिक्त होटल संचालक सर्वेश गोयल उपस्थित थे। इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले मेहमानों हेतु भी यहां विशेष प्रकार से व्यंजन दिया जाएगा।