बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया, उस पर 1 लाख का इनाम था।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 16 जनवरी 2023:  चिनहट पुलिस और क्राइम ब्रांच के दल ने शनिवार को बांग्लादेशी घुसपैठिए असलम को हिरासत में ले लिया लिया। डकैती, रेप व मर्डर के प्रयास के सम्बन्ध में आरोपी पर 1 लाख का ईनाम था। घुसपैठिया 2 दिन पूर्व ही दिल्ली से आया था।

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार के अनुसार, बांग्लादेश के बुरसल के पंडरिया के रहने वाले असलम के सहयोगी हमजा को अक्तूबर 2021 में गोमतीनगर सहारा फ्लाईओवर के निकट एनकाउंटर में मार डाला गया था।

असलम के पास से आधार कार्ड, श्रम कार्ड, वैक्सिनेसन प्रमाण पत्र, हेल्थ कार्ड एवं 2174 रुपये मिले हैं। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने कहा कि,असलम कई वर्ष से दिल्ली में निवास कर रहा था। एवं वहीं के एड्रेस पर आधार कार्ड भी बनवाया था।

2 दिन पूर्व लखनऊ आया एवं शुक्रवार को गोसाईंगंज स्थित जेल में बंद सहयोगी रवीबुल एवं बिलाल से भेंट करने गया, पर भेंट नही कर सका। वहां से वापस होते वक़्त चिनहट थाना क्षेत्र में किसान पथ से असलम को हिरासत में ले लिया गया। गैंग के 6 सदस्यों को जेल भेजा चुका है, हालाँकि नासिर, नूल इस्लाम,सुमान एवं शाहीन भागे हुए हैं।