दूसरे के अभिलेखों पर कराया कार लोन, बैंक का नोटिस आने पर हुई ठगी की जानकारी हुई।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 3 जनवरी 2023: जालसाजों ने परिचित को व्यतिगत लोन दिलाने हेतु अभिलेख प्राप्त किए। इसके पश्चात अभिलेखों से जालसाजी करके कार लोन करा लिया। किस्त जमा न किये जाने पर एक्सिस बैंक ने नोटिस दिया तब पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई। इसके पश्चात    धोखेबाज दंपती एवं एक्सिस बैंक के 2 कर्मचारियों के विरुद्ध गोमतीनगर थाने में मुकदमा लिखवाया  गया।

प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार,एलडीए कॉलोनी के अनूप सिंह ने कहा कि ,परिचित दंपती उषा व रवि शुक्ला को कुछ दिन पूर्व व्यक्तिगत लोन कराने हेतु अभिलेख व यूनियन बैंक का चेक दिया था। 20 सितंबर को एक्सिस बैंक के कर्मचारी ने कॉल की। उन्होंने कार लोन की सूचना देते हुए कहा कि, इसकी किस्त जमा करनी है। जिस पर अनूप ने बैंक जाकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की।

प्रकाश में आया है कि, दंपती एक्सिस बैंक के कर्मचारी अरविंद और रवि श्रीवास्तव, इंश्योरेंश कंपनी दी न्यू इंडिया इंश्योरेंश कंपनी लि. के कर्मचारियों, मारुति कंपनी की एजेंसी के मालिक व कर्मचारी और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों ने मिलजुल कर धोखाधड़ी की है।आरोपियों ने जाली अभिलेख बनाकर कार लोन कराया एवं इसका पंजीकरण भी करवा लिया।