3135 जनरथ बस में बुकिंग के तरीके में परिवर्तन: विधायक, स्वतंत्रता सेनानी और आरक्षित कोटे की सीट अब ऑन लाइन रिजर्व नहीं होगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 29 नवम्बर 2022: परिवहन विभाग में अब विधायक, स्वतंत्रता सेनानी एवं आरक्षित कोटे की सीट अब ऑन लाइन रिजर्व नहीं हो सकेंगी। दरअसल, विभाग ने 3 हजार से ज्यादा बसों में ऑन लाइन रिजर्व की योजना शुरू की थी। उसमें आरक्षित सीट भी रिजर्व हो जाती थी। ऐसे में अनेकों बार बवाल भी होने लगाता था। अब इस समस्या को दूर करने के लिए  इन सीटो को  पहले ही रोक दिया जाएगा। जिससे कि कोई असुविधा न हो सके।

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में यात्रा के लिए सांसद, पूर्व विधायक, मान्यता प्राप्त पत्रकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र रक्षक सेनानी, दिव्यांगजन, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक के लिए सीटें रिजर्व होती हैं। बसों में कुल पांच सीटें रिजर्व होती हैं। इसी श्रेणी के लोग इन सीटों पर यात्रा कर सकते हैं, परन्तु ऑनलाइन इन सीटों के खुले होने के कारण सीटें रिजर्व हो जाती है। कोई भी घर बैठे सीट रिजर्व  करा सकता है। ऐसे में यात्रा के दौरान जब आरक्षित श्रेणी के लोग यात्रा के लिए बस के अंदर जाते हैं तो लडाई- झगड़े की स्थिति आ जाती है। इस तरह की परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज बस के अंदर आरक्षित सीटों को बंद कर देगा।

12400 सीट नहीं हो पाएंगी रिजर्व 

अभी तक एसी और वोल्वो बसों में आरक्षित सीट रिजर्व नहीं होती है। परन्तु अब यह प्रणाली जनरथ बसों में भी प्रारम्भ होने जा रही है। उप्र में इस वक़्त 11200 बसें है। इसमें एसी बस 758 है। जनरल बस 3135 है, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हुई है। एक बस में 4 सीट रिजर्व नहीं होंगी। ऐसे में कुल सीटों की संख्या 12400 होगी। इसमें विधानसभा और विधान परिषद के भूतपूर्व सदस्य भी सभी श्रेणी में एक सहयोगी के साथ यात्रा कर सकते हैं, किलोमीटर की कोई रोक नहीं है।