केजीएमयू में एचआरएफ कीदवाओं की कालाबाजारी करने वाले पांच संविदाकर्मीयों की सेवाएं होंगी समाप्त।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 29 नवम्बर 2022: केजीएमयू के हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) की दवाओं की कालाबाजारी करने के सम्बन्ध में पांच आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बर्खास्त किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ही इन कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए एजेंसी को निर्देशित किया जायेगा। विवि में इस सम्बन्ध में नियुक्त की गयी। कमेटी ने अपनी पड़ताल पूर्ण करने के पश्चात सोमवार को मीटिंग कर इस पर सहमति बनाई। कमेटी मंगलवार को अपनी पत्रावली  कुलपति को देगी।

जांच कमेटी ने एसटीएफ के द्वारा पकड़े गए रजनीश कुमार के कबुलनामे के द्वारा चार अन्य कर्मियों से पूछताछ की थी। इन सभी के कबुलनामे और इनकी तैनाती के स्थलों  में पड़ताल करने पर दवाओं के घोटाले में इनकी भूमिका सामने आई थी। पड़ताल में देखा गया कि मरीजों की यूनीक आईडी का प्रयोग  करके ही ये कर्मचारी दवाओं का घोटाला करते थे। इसके पश्चात कमेटी ने सोमवार को मीटिंग कर अपनी पड़ताल खत्म की। इसमें उन्होंने रजनीश कुमार के अलावा अन्य चार कर्मियों को बर्खास्त करने एवं जिस कम्पनी से इनकी नियुक्ति है उसे इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश देने के लिए कहा है। जांच रिपोर्ट मंगलवार को दी जानी है। इसके पश्चात ही मालुम होगा कि इस  हेराफेरी में इन पांच के अतिरिक्त कौन-कौन शामिल है।