लखनऊ के यूट्यूबर से ठगी: उपहार का झांसा देकर 1.5 करोड़ रूपये ठग लिए।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 03 दिसम्बर 2022: लखनऊ में धोखेबाजों ने त्रिवेणीनगर के यूट्यूबर शिक्षक नवीन सैमुअल सिंह से 1.5 करोड़ रुपए हड़प लिए। जालसाजों  ने सैमुअल को फोन कर झांसे में लेते हुए कहा कि आपके यूट्यूब पर अपलोड किये गए धार्मिक कार्यक्रम बहुत अच्छे हैं। वह उपहार भेजना चाहते हैं। फिर गिफ्ट के कर एवं अन्य  करों के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए।

धार्मिक सम्मेलनों के वीडियो की तारीफ की

इंस्पेक्टर मदेयगंज ने बताया कि पीड़ित सैमुअल ईसाई धर्म  से संबंधित धार्मिक आयोजनों के वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त में एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह बिल्टन एक्सप्रेस लाजिस्टिक से जान स्पेंसर बोल रहे हैं।

सैमुअल के अनुसार, जान स्पेंसर ने बताया  कि आपेके वीडियो से खुश होकर पोलैंड से सैमुअल नाम से एक पार्सल आया है। पार्सल डा. फेलिक्स वरसा ने भेजा है। पार्सल में हीरे लगी हुई घड़ी, सोने की ब्रेसलेट, हार और आइफोन के अतिरिक्त 5000 पाउंड भी उपलब्ध हैं। उसको पाने हेतु आपको गिफ्ट के कर का भुगतान करना होगा।इसके लिये   अनेकों बार में सैमुअल ने लगभग  एक करोड़ रुपये अलग-अलग खाते में  डाले।

मनी लाड्रिंग में फंसाने की धमकी

पीड़ित ने शंका होने पर पुलिस  को सूचना देने की बात कही। इस पर जालसाज  स्पेंसर ने धमकाया कि यदि कोई कार्यवाही की तो उसे  मनी लाड्रिंग के केस  में फंसा देंगे। इस पर पीड़ित ने डर कर स्पेंसर के कहने पर उधार रुपये लेकर करीब 50 लाख और दिए। इस प्रकार डेढ़ करोड़ रुपये जालसाज ने हड़प लिए।