लखनऊ 15 दिसम्बर 2022: बॉलीवुड निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के पति और निर्माता शिरीष कुंदर की परेशानियाँ फिर बढ़ सकती हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2017 के एक प्रकरण में लखनऊ पुलिस से विवेचना अति शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 05 वर्ष पूर्व शिरीष कुंदर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अनुचित टिप्पणी की थी।
शिरीष कुंदर पर अमित कुमार तिवारी ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस सम्बन्ध में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। याचिकाकर्ता इस प्रकरण को अदालत में ले गए। कल अदालत ने लखनऊ पुलिस को फटकार लगाते हुए इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में शीघ्र पड़ताल करने को कहा है।
ये है पूरा प्रकरण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अनुचित टिप्पणी करने पर फराह खान के पति शिरीष कुंदर के विरुद्ध साल 2017 में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिरीष के विरुद्ध अमित तिवारी ने एफआईआर दर्ज करवायी है और उन्हें हिरासत में लेने की मांग की। बता दें कि शिरीष ने सीएम योगी की बराबरी गुंडे और रेपिस्ट से की थी। उन्होंने अपने ने ट्विट में लिखा था कि एक गुंडे से दंगा फसाद रोकने की विचारधारा में सत्ता सौंपना ठीक वैसा ही है, जैसे किसी रेपिस्ट को रेप करने की अनुमति देकर ये विचार करना कि इससे रेप रुक जाएगा। उनके इस ट्विट के पश्चात काफी हंगामा हुआ था। वैसे इस टिपण्णी के पश्चात शिरीष ने तत्काल उस ट्विट को अपने अकाउंट से हटा दिया था।
फराह के पति हैं शिरीष
शिरीष कुंदर का जन्म 24 मई 1973 को मैंगलोर में हुआ। शिरीष एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं और बॉलीवुड में आने से पूर्व वह मोटोरोला कंपनी में कार्य करते थे। उन्होंने 2000 में फिल्म ‘चैंपियन’ से एक एडिटर के तौर पर बॉलीवुड में अपनी यात्रा शुरू की। शिरीष विख्यात कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान के पति हैं। फराह खान शिरीष से 08 वर्ष बड़ी हैं। साल 2004 में विवाह के सूत्र में बंध गए उनके तीन बच्चे हैं।