Cyber Crime: लिंक भेजकर और उधारी के भुगतान हेतु जालसाजी कर ठगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 16 दिसम्बर 2022: साइबर जालसाजों ने महिला व सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी सहित 3 जनो के खातों से 3.46 लाख रुपये  गायब कर दिए। शातिरों ने किसी के डेबिट कार्ड की क्लोनिंग की तो किसी को लिंक भेजकर फंसाया और कहीं उधारी लौटाने का धोखा दिया।

आशियाना के एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एच निवासी प्रगति सिंह का बचत खाता आईडीबीआई बैंक कल्ली पश्चिम शाखा में है। विगत रविवार को वह पति के इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में थीं। इस बीच कॉल आई। कॉलर ने खुद को अनिल शर्मा बताते हुए कहा कि वे आपके ससुर के दफ्तर में कार्यरत हैं। उनसे कुछ पैसे लिए थे, उसे लौटाना चाहता है। उनका फोन-पे का यूपीआई काम नहीं कर रहा है। इसीलिए उन्होंने आपका नंबर दिया है। जालसाज ने जानकारी हासिल कर प्रगति के खाते से दो बार में 50 हजार रुपये पार कर दिए।

इसके अलावा सेक्टर-एच निवासी भूतपूर्व सैनिक राम उजागिर वर्मा का बचत खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बंगला बाजार शाखा में है। जालसाज ने उनके डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर 24 से 30 नवंबर के बीच खाते से 1.32 लाख रुपये गायब कर दिए।

जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी पंकज यादव ने बताया कि कुछ दिन इंटरनेट पर काम के दौरान मॉल डॉट-664 का लिंक आया। क्लिक करते ही लॉग इन आईडी व पासवर्ड बनाकर एंटर किया। एक यूपीआईडी पर सौ का रिचार्ज किया तो खाते में 254 रुपये प्राप्त हुए। इसके पश्चात अन्य यूपीआई पर क्लिक किया तो खाते से 1.63 लाख रुपये निकल गए।