पैराट्रूपर कर्नल रंजन मिनोचा सेना के जांबाज अफसर थे। पिछले साल 10 जुलाई को कर्नल मिनोचा का निधन हो गया था। कैसरबाग एवेन्यु स्थित उनके घर में परिवहन विभाग का राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण का कार्यालय चल रहा है।
अदालत ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि वह मकान तुरंत खाली कर दें। लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी अदालत के आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
कर्नल की पत्नी सोनिया मिनोचा का वीडियो वायरल:
कर्नल रंजन मिनोचा की पत्नी सोनिया मिनोचा ने अपने वीडियो में कहा कि कोर्ट ने उनके घर को खाली कराने के आदेश दे दिया है। लेकिन, पिछले 20 साल से परिवहन विभाग का उनके घर पर अवैध रूप से कब्जा है। उनके पति जब जीवित थे तो वह लगातार अपना घर खाली कराने के लिए सिस्टम से लड़ते रहे।
कर्नल रंजन मिनोचा सेना के जांबाज अफसर थे:
पिछले साल 10 जुलाई को कर्नल मिनोचा का निधन हो गया था। उनकी अंतिम तैनाती प्रयागराज में ही थी जहां उन्होंने कुंभ के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी। सेना ने उनके योगदान के लिए संगम के पास कर्नल रंजन मिनोचा के नाम से एक परेड ग्राउंड भी बनाया।
लखनऊ डीएम ने भी नहीं की मदद:
मकान खाली कराने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी लखनऊ से भी अनुरोध किया। लेकिन उन्होंने भी मदद नहीं की और अपने को असहाय बताते रहे।
सीएम ने संज्ञान लेते आवास तुरंत खाली करने का आदेश दिया:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद सोमवार शाम को ही दिवंगत कर्नल का घर खाली कराकर उनकी पत्नी को सौपने का आदेश दे दिए गए। उनके आदेश पर प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर जेसी बोस मार्ग स्थित एलडीए आफिस के कक्ष संख्या 25 व 26 में राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण को शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।