ICSE and ISC Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड की सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं स्थगित

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

CISCE (काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन) ने अचानक से (Indian Certificate of Secondary Education) दसवीेे और ISC (Indian School Certificate ) बारहवीं की 2021-2022 सेमेस्टर -1 की  परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया। काउंंसिल ने कहा, ‘अपरिहार्य कारणों एवं परिस्थितियों के कारण विद्यार्थियों और अन्य सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए दसवीं और बारहवीं बोर्ड की टर्म वन की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय किया गया है।’

15 नवम्बर से ऑनलाइन होनी थी परीक्षाएँ:

सीआईएससीई के अंतर्गत 10 वीं (आईसीएससी ) और 12 वीं (आईएससी) की टर्म वन की परीक्षाएं 15 नवम्बर से ऑनलाइन मोड़ कराने की घोषणा हो चुकी थी। जिसके लिए प्रॉक्टर का चयन करने के साथ ही अन्य तैयारियां बोर्ड और स्कूल स्तर पर की जा रही थीं।

परीक्षाये ऑफलाइन आयोजित की जा सकती है:

बोर्ड की ओर से बताया गया कि अब परीक्षाएं कब होंगी हों इसके बारे में सूचना पहले दी जाएगी। अब माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर ही सीआईएससीई बोर्ड भी टर्म वन की परीक्षाये ऑफलाइन आयोजित कर सकता है।