उत्तर प्रदेश से रात्रि कर्फ्यू समाप्त किया गया, अब 24 घंटे हो सकता है व्यावसायिक काम

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यूपी में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए अभी तक रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रात्रिकालीन कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया गया है। यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक था कोरोना कर्फ्यू:

अब तक पूरे उत्तर प्रदेश में रात 11 से सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगा हुवा था। कोरोना के लगातार कम होते मामलों को ध्यान में रखते हुवे अब इसे समाप्त कर दिया गया है। 

कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है:

अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने का है। कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को बनाये रखे जाने व कोविड नियमों के तहत सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गये हैं।

अब 24 घंटे हो सकता है व्यावसायिक काम:

अब 24 घंटे व्यावसायिक काम हो सकेगा है। अब सभी माल, होटल, रेस्टोरेंट, शादी-विवाह रात भर चल सकते है। लेकिन अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। लेकिन कोरोना कर्फ्यू की छूट केवल कन्टेनमेंट जोन के बाहर लागू होगा।