विकास नगर में सड़क धंसने की जाँच- पड़ताल करेगी कमेटी, तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 30 नवम्बर 2022:  राजधानी लखनऊ के विकास नगर में सड़क धंसने के सम्बन्ध में पड़ताल की जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी है। जांच-पड़ताल की जिम्मेदारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, मुख्य अभियंता, जलकल विभाग और अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग की कमेटी को दी गई है। जांच कमेटी से प्रकरण की रिपोर्ट को दो दिन में देने को कहा गया है।

सड़क धंसने पर जिले के प्रभारी मंत्री व लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर जांच-पड़ताल करके जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए थे मंडलायुक्त को भेजे पत्र में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा था कि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने उनको अवगत कराया है कि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधिकार का है। रोड के बीच से जल निगम के सीवर की ट्रंक लाइन निकल रही है।

ट्रंक लाइन का पाइप टूटने या जोड़ खुल जाने से सड़क के नीचे की मिट्टी  हट गई है। यह क्यों व् कैसे हुआ इसकी जांच की जाए। इसमें जो भी लापरवाह हो, उसके विरुद्ध अविलम्ब कार्रवाई की जाए।