लखनऊ 13 जनवरी 2023: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समस्त सीएमओ एवं सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचने वाले मरीजों को भर्ती करने में किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाये। उन्हीं मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जाए, जिनके इलाज की सीएचसी में कोई सुविधा न हो। सीएचसी में अधिक से अधिक मरीजों को भर्ती किया जाए, जिससे दूसरे हास्पिटलों पर भार न बढ़े।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि, सीएचसी में गर्भवती महिलाओं को इलाज के अतिरिक्त अन्य बीमारी से पीड़ितों को भी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएँ। सीएचसी में बुखार, उल्टी-दस्त, डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संक्रामक रोगियों को भर्ती किया जाए। निर्देशों में बताया गया है कि, ठंड में सांस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, इनके इलाज का भी उचित उपाय किया जाए। सीएचसी में शीघ्र ही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ में भी वृद्धि की जाएगी। बताया जा रहा है कि, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर समेत अन्य सुविधाओं को सही रखा जाए।