यूपी परिवार कल्याण कार्ड: जानिये सरकारी स्कीम का फायदा प्राप्त करने हेतु कैसे करेगा सहायता।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 13 जनवरी 2023: यूपी परिवार आईडी स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में निवास करने वालों के परिवार को परिवार आईडी उपलब्ध करायी जाएगी। यूपी परिवार कल्याण कार्ड 12 अंकों का कार्ड होगा जो राज्य सरकार को व्यक्तिगत परिवारों द्वारा उपलब्ध अनेक सरकारी स्कीमों के फायदों को ट्रैक करने में सहायता करेगा। परिवार कल्याण कार्ड के द्वारा राज्य सरकार एक परिवार इकाई एवं उसके सदस्यों की पहचान करेगी एवं उन्हें नौकरी , पेंशन एवं आवास लाभ समेत अलग- अलग सरकारी स्कीमों हेतु लाभार्थियों पर ट्रेक रखेगी।

वास्तव में यूपी चुनाव के वक़्त बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में हर परिवार को एक रोजगार का जरिया उपलब्ध कराने का वचन दिया था। योग्य उम्मीदवारों की पहचान करने हेतु परिवार इकाइयों को ट्रैक करना राज्य सरकार के लिए एक चैलेंज है। इस पर विचार करते हुए यूपी सरकार ने यूपी परिवार कल्याण कार्ड शुरु करने की स्कीम तैयार की है।

इस स्कीम के अंतर्गत परिवार इकाई की पहचान करेगा। एवं एक परिवार आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिसके द्वारा परिवार के सदस्यों को सरकारी स्कीमों एवं अतिरिक्त फायदों को सरलता से उपलब्ध कराया जा सकें। यूपी सरकार ने हरियाणा एवं कर्नाटक की राज्य सरकारों से भी इसके सम्बन्ध में मशवरा लिया है ,जिन्होंने परिवार पहचान पत्र एवं कुटुंब कार्ड के बैनर तले समान स्कीमें प्रारंभ की हैं।

स्वैच्छिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यूपी परिवार कल्याण कार्ड परिवार इकाइयों को उनके आधार डेटा के अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत, परिवार इकाइयों को12 अंकों की परिवार आईडी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की स्वीकृति दी जाएगी, जिसके अनुसार परिवार के  भिन्न-भिन्न व्यक्तियों को सरकारी स्कीमों के अंतर्गत फायदा प्राप्त करने हेतु पहचाना जाएगा। अभी यूपी परिवार कल्याण कार्ड योजना हेतु रजिस्ट्रेशन स्वैच्छिक रखा गया है एवं सिर्फ सरकारी  स्कीम का फायदा प्राप्त करने वालों को ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। संभव है कि राज्य सरकार आने वाले 2 हफ्ते में इसके लिए रजिस्ट्रेशन एप तैयार करेगी।

यूपी परिवार कल्याण कार्ड के अंतर्गत परिवार के सदस्यों के विवरण की पहचान उनके आधार डेटा के अनुसार  की जाएगी। लाभार्थियों के आधार नंबर को कहीं भी दिखाया नही जाएगा। पहचान नंबर के सिर्फ आखिरी 4 अंकों को सार्वजनिक कार्यों हेतु प्रयोग की स्वीकृति है।

यूपी के रहने वाले जिनके पास राशन कार्ड हैं, वे अपने परिवार आईडी की तरह इसका प्रयोग कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों एवं परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, वे आधिकारिक एप के जरिये यूपी परिवार कल्याण कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।