प्रदेश के 22 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, मैनपुरी व बलरामपुर समेत अनेक जनपदों के पुलिस अधीक्षक स्थानांतरित।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 13 जनवरी 2023: सरकार ने पुलिस विभाग में काफी परिवर्तन करते हुए बृहस्पतिवार को 22 आईपीएस अफसरों  के ट्रान्सफर कर  दिये हैं। इनमें 11 जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को स्थानांतरित कर दिया गया है। इस ट्रान्सफर में मुरफ्फरनगर  जनपद से जुड़ी खतौली विधानसभा एवं मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्राप्त पराजय का भी  प्रभाव दिखाई पड़ रहा है। दोनों जनपदों के अतिरिक्त इटावा एवं कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षकों को भी बदलकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन समस्त अफसरों को अभी पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है। इसके अतिरिक्त लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज, आगरा, कमिश्नरेट में नियुक्त उप पुलिस आयुक्त स्तर के अफसरों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। पहली बार 2017 बैच के आईपीएस अफसरों को भी जनपद में नियुक्ति दी गई है।

मैनपुरी एवं खतौली में हुए उपचुनाव में भाजपा की पराजय के पश्चात से ही यहां के अफसरों को स्थानांतरित किये जाने की उम्मीद लगने लगी थी। एवं, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में इटावा जनपद की कुछ विधानसभा आती हैं, इस वजह से इटावा के भी पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित कर प्रतीक्षारत किए जाने की बात बतायी जा रही है। मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल, मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक  कमलेश कुमार दीक्षित, इटावा के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह और कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति को स्थानांतरित कर प्रतीक्षारत किया गया है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय की तरफ से निकाले गये आदेश के अनुसार, लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक रहे संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में नियुक्त उप पुलिस आयुक्त गणेश प्रसाद साहा को लखीमपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त पुलिस  अधीक्षक कासगंज बीबी टीएस मूर्ति को कानपुर देहात,सौरभ दीक्षित को प्रयागराज कमिश्नरेट से पुलिस   अधीक्षक कासगंज, दीपक भुकर को पुलिस अधीक्षक हापुड़ से स्थानांतरित कर उप पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के उप पुलिस आयुक्त अभिषेक वर्मा को हापुड़ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

 यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन में नियुक्त रहे संजय कुमार को इटावा का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार आगरा कमिश्नरेट में नियुक्त डीसीपी सत्यजीत कुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक संत कबीरनगर, मेरठ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहे केशव कुमार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, प्राची सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट से पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती, विनोद कुमार को उप सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी से  पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, इराज राजा को डीसीपी गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक जालौन, सोनम कुमार को  पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से डीसीपी आगरा कमिश्नरेट और राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के पद से बदलकर 25वीं बटालियन पीएसी रायबरेली में स्थानांतरित किया गया है।

इनके अतिरिक्त हेमंत कुटियाल को पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन, अरविंद कुमार मौर्य को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती से पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ, अनिरूद्ध कुमार को एएसपी फतेहपुर से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ और जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को उप पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कमिश्नरेट नियुक्त किया गया है।  

शासन ने बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त आईएएस अफसर पवन कुमार का  ट्रांसफर कर दिया। पवन कुमार को अब निदेशक समाज कल्याण के पद पर नियुक्त किया गया है।