पावर कार्पोरेशन ने एकमुश्त समाधान योजना जारी की है। इस योजना से छोटे घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट मिल सकेगी।
दो किलोवाट लोड पर 100% सरचार्ज की छूट:
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर योजना लायी गई है। इसमें छोटे उपभोक्ताओं व किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। घरेलू बत्ती-पंखा व दो किलोवाट लोड तक के वाणिज्यिक तथा निजी नलकूप उपभोक्ताओं को बकाये के सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिल सकेगी।
साथ ही दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को बकाया राशि को छह किस्तों में जमा करने का विकल्प भी मिल सकेगा।
पांच किलोवाट लोड पर 50% सरचार्ज की छूट:
दो किलोवाट से ज्यादा के घरेलू और पांच किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बकाया सरचार्ज में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
30 नवंबर तक लागू रहेगी स्कीम:
योजना आज बृहस्पतिवार से 30 नवंबर 2021 तक लागू रहेगी। इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को आज से ऑनलाइन या विद्युत उपकेंद्रों पर पंजीकरण करा सकेंगे।