पुलिस स्मृति दिवस: पुलिसकर्मियों का 25 फीसदी आहार भत्ता बढ़ा, दो हजार रुपये मोबाइल खर्च

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को लखनऊ के पुलिस लाइंस में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में  हिस्सा लिया और ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों का आहार भत्ता 25 फीसदी बढ़ाने का एलान किया है। साथ ही अब हर सिपाही को प्रत्येक महीने मोबाइल खर्च के लिए दो हजार रुपये देने का ऐलान किया।

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया:

योगी जी ने कहा की आज इस अवसर पर मैं सभी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें लगातार कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता रहेगा। मैं प्रदेश के सभी शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रदेश सरकार उनके कल्याण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

साल 2020-21 में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों में उत्तर प्रदेश पुलिस के चार बहादुर पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिसकर्मियों के किए कार्यों की सहारना की:

प्रयागराज कुंभ और लोकसभा सामान्य निर्वाचन व 2021 के त्रीस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रदेश पुलिस बल का उल्लेखनीय योगदान रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में अभूतपूर्व परिश्रम करके जहां एक तरफ नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया वहीं, उनके द्वारा मानवता की सेवा की एक मिसाल भी कायम की गई। कोरोना महामारी के दौरान यूपी पुलिस प्रदेश की जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर रही है।

पुलिस की ओर से दी गई शोक पुस्तिका:

कार्यक्रम के बाद पुलिस की ओर से सीएम योगी को शोक पुस्तिका दी गई। शोक पुस्तिका को डीजीपी मुकुल गोयल ने मंच से पढ़ा। शोक पुस्तिका में एक साल के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों की जानकारी होती है। 1 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 के बीच शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी लखनऊ बुलाया गया था।