लखनऊ 12 जनवरी 2023: राजधानी में बिजली बिल का पेमेंट न करने वाले बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही बुधवार को भी की गयी। लेसा ट्रांस एवं सिस गोमती जोन के इंजीनियरों ने लगभग 10 हजार बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया।जबकि, उन बकायेदारों को कुछ दिनों का समय दिया, जिनका केवल दिसंबर महीने का बिल बकाया था। कनेक्शन काटने की यह कार्यवाही स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के यहां की गयी।
सिस गोमती जोन के लगभग 8000 बकायेदार सम्मिलित थे। प्रशासन ने बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही प्रारंभ की तो बिलिंग केंद्रों पर बिल जमा करने वालोें की भीड़ लग गयी। सिस गोमती जोन में सेस खंड 2 के 1687, कानपुर रोड खंड के 1297, ठाकुरगंज खंड के 1783 एवं अपट्रान के 911 उपभोक्ताओं ने 10 जनवरी 2023 तक बकाया बिल का पेमेंट नहीं किया था। इनमें से ज्यादातर पर 5000 से 25000 रुपये तक का बिल बाकी था।