लखनऊ 2 जनवरी 2023: लालबाग इलाके में मेथोडिस्ट चर्च के निकट पेयजल पाइपलाइन तोड़ने के संबंध में जलकल विभाग प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के विरुद्ध एफआईआर लिखवाएगा एवं हर्जाने के मद में सड़क की मरम्मत में खर्च किये गये 7 लाख रुपये भी लेगा।
कुछ दिन पूर्व लालबाग इलाके में रोड का एक बड़ा भाग धंस गया था। छानबीन में जानकारी हुई कि, पानी की पाइप लाइन टूटने से रोड धंसी है। छानबीन में जानकारी हुई कि एक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने तार बिछाने हेतु रोड को काटा। एवं पाइपलाइन को तोड़ दिया और उसको ठीक किये बिना ही चले गये।पानी रिसने पर रोड धंस गई। इसके कारण 2 दिन तक क्षेत्र की लगभग 20 हजार की जनसंख्या को पेयजल की परेशानी झेलनी पड़ी।
महाप्रबंधक जलकल राम कैलाश ने कहा कि,मरम्मत पर 7 लाख से ज्यादा खर्च हुए हैं। पाइपलाइन तोड़ने में जिस टेलीकाम कंपनी का नाम प्रकाश में आया है, उसके विरुद्ध एफआईआर भी लिखवायी जाएगी। इसके संबंध में नगर आयुक्त ने कड़े निर्देश भी जारी किये हैं।