लखनऊ 10 जनवरी 2023: प्रयागराज के हंडिया के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यापारी रामपूजन तिवारी से शराब व बियर की डीलरशिप दिलाने हेतु 17 लाख रुपयों की ठगी की गई।
रामपूजन तिवारी ने डीसीपी दक्षिणी से शिकायत की। इसके पश्चात सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने धर्मेंद्र बिंद, विजय विश्वकर्मा, आलोक सिंह और सतेंद्र विश्वकर्मा के विरुद्ध मुकदमा लिख लिया। जालसाजों ने स्वयं को एलेक्जेंड्रा स्पाइस कंपनी का निदेशक व अफसर कहा था। रामपूजन तिवारी ने कहा कि, उनका टीआरसी रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है।
साल 2021 में धर्मेंद्र बिंद व विजय विश्वकर्मा ने मुख्य मार्केटिंग अधिकारी आलोक सिंह व निदेशक सतेंद्र विश्वकर्मा से भेंट करवायी थी। दोनों ने एलेक्जेंड्रा स्पाइस नामक कंपनी की डीलरशिप देने का भरोसा दिया था। दोनों ने कहा था कि,,कंपनी का कार्यालय शहीद पथ ओमेक्स स्थित एल्डिको व साइट कार्यालय मुंबई अंधेरी में है।
22 जनू 2021 को रूपये देने के पश्चात भी न तो डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी गयी एवं न ही आपूर्ति दी गई। परेशान होकर रूपये लौटाने को कहा तो सतेंद्र ने 2 चेक दिए जो बाउंस हो गए थे।