लखनऊ 10 जनवरी 2023: साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी का लालच देकर सर्वज्ञ पांडेय के खाते से1.42 लाख रुपये गायब कर दिए। पीड़ित ने पीजीआई थाने में मुकदमा लिखाया है। पीजीआई क्षेत्र के सरस्वतीपुरम के रहने वाले सर्वज्ञ पांडेय का बचत खाता इंडसइंड बैंक कर वृंदावन योजना ब्रांच में है।
उन्होंने कहा कि,4 जनवरी को एक कॉल आई। जालसाज ने क्रिप्टो करेंसी (बिट क्वाइन) का लालच दिया। इसके पश्चात टेलीग्राम एप के द्वारा 3 बार में खाते से 1.42 लाख रुपये यस बैंक के खाते में स्थानातरित कराये। क्रिप्टो करेंसी प्राप्त न होने पर रूपये लौटाने को कहा तो जालसाज ने 30 हजार की मांग की। इस पर उन्हें ठगी का आभास हुआ