KGMU: ट्रॉमा सेंटर में रहेगा 3 माह की दवा का स्टॉक।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 10 जनवरी 2023: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में अब दवाओं का स्टॉक 3 महीने हेतु रखा जाएगा। इतने स्टॉक के पश्चात दवाओं का नया आदेश निकाला जाएगा। इसका उद्देश्य ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को समस्त दवाएं प्रदान कराना है। केजीममयू में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड बोर्ड में अदला-बदली करने के पश्चात यह नई व्यवस्था शुरु की जा रही है।

केजीएमयू के ट्रॉमा सेेंटर में लगभग 400 बेड हैं। इन सभी पर मरीज भर्ती रहते हैं एवं अनेकों बार स्ट्रेचर पर भी मरीजों का उपचार किया जाता है। यहां भर्ती मरीजों को बाजार मूल्य के मुकाबले 30 से 70% तक सस्ती दवाएं  प्रदान कराने हेतु एचआरएफ की व्यवस्था संचालित है। ट्रॉमा सेंटर में जीवनरक्षक दवाओं के अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लब्स एवं इसी प्रकार के अनेक उपकरण तथा दवाओं की बहुत खपत होती है।

अब तक स्टॉक की सीमा कम होने के कारण नया माल पहुचते- पहुचते अनेकों बार दवाएं खत्म हो जाती थीं।  इसके मददेनजर अब स्टॉक का समय 3 माह कर दिया गया है। एचआरएफ चेयरमैन प्रो. विजय कुमार ने कहा कि,उनकी कोशिश मरीजों को समस्त दवाएं प्रदान कराना है, इस वजह से यह व्यवस्था शुरु की जा रही है।