यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू, यहां जानें हाईस्कूल-इंटर परीक्षा की समस्त समय सारिणी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 10 जनवरी 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से प्रारंभ होंगी। परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार रात्रि में निकाल दिया गया है। हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मार्च तक  संचालित की जाएँगी।

परीक्षा कार्यक्रम की सूचना प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सोमवार को दी। परीक्षाएं दो मीटिंग में  प्रतिदिन प्रातः 8 से 11.15 बजे और दोपहर 2 से सायं 5.15 बजे के मध्य संचालित की जाएँगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि, इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की योजना बनायी गई हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 58 लाख 67 हजार 398 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें हाईस्कूल हेतु रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की तादात 31 लाख 16 हजार 485 एवं इंटरमीडिएट के अभ्यर्थियों की तादात 27 लाख 50 हजार 913 है।

टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए यह क्लिक करे Date  sheet