लखनऊ 15 जनवरी 2023: वाराणसी के रियल एस्टेट व्यापारी अब्दुल्ला अंसारी से जालसाजों ने मकान दिलाने के लिए 1 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में बुधवार को मुकदमा लिखवाया है।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र में रियल एस्टेट व्यापारी अब्दुल्ला अंसारी की मधू गंगा प्रा.लि नाम से कंपनी है। अब्दुल्ला ने कहा कि, अप्रैल 2019 में उनकी भेंट महानगर के मो. शाहिद, अकबरी बेगम एवं कैसरबाग के रहने वाले मो. फुरकान से हुई थी। तीनों ने कहा था कि, उनकी इंडिया होम्स नाम से कंपनी है एवं आफिस गोमतीनगर क्षेत्र में स्थित हैं।
आरोपियों ने अब्दुल्ला को एक मकान दिखाया एवं मूल्य 2 करोड़ बताया। डेढ़ करोड़ में सौदा तय होने के पश्चात पीड़ित ने 49 लाख रुपये आरोपियों की कंपनी के खाते में जमा कर दिए। एवं 51 लाख रुपये कैश दिए। इसके बिल आरोपियों ने उपलब्ध कराए। बैनामे की बात पर आरोपी बहानेबाजी करने लगे एवं बाकी 50 लाख रुपयों की मांग करने लगे। आशंका होने पर जाँच कराई तब मालूम हुआ कि, आरोपी पूर्व में भी कई लोगों को इसी प्रकार ठग चुके हैं।
आरोपी फुरकान एक प्रकरण में जेल में निरुद्ध है। पीड़ित ने इंडिया होम्स कंपनी के डायरेक्टर मो. शाहिद एवं अकबरी बेगम से वार्ता कर पैसे वापस करने को कहा तो धमकी देने लगे। इसके पश्चात पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा लिखवाया है।