लखनऊ 15 जनवरी 2023: गोसाईंगंज में जालसाज युवती ने विदेश से पार्सल भेजने के लिए बीए की छात्रा से 3.66 लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि पार्सल में विदेशी मुद्रा होने की बात बताकर 2 खातों में रूपये जमा कराए गये। पीड़िता ने गोसाईंगंज थाने में मुकदमा लिखवाया है। रायबरेली के गुरुबख्शगंज की रहने वाली सौम्या त्रिपाठी गोर्साइंगंज स्थित महादेव प्रसाद वर्मा बालिका विधालय में बीए की छात्रा है। 6 जनवरी को पूजा शर्मा नाम से एक कॉल आई। कहा कि,छात्रा हेतु यूके से एक पार्सल आया है। सौम्या के मना करने के पश्चात पूजा ने बताया कि, पार्सल में विदेशी मुद्रा व बहुमूल्य वस्तुएं है। पार्सल नहीं लेंगी तो इसे वापस कर दिया जाएगा। जिस पर सौम्या भरोसे में फंस गईं। इसके पश्चात जालसाज ने पार्सल पहुँचाने के लिए 3 बार में 3.66 लाख रुपये ठग लिए।