लखनऊ 14 जनवरी 2023: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में दक्षिण भारतीय फिल्म आदिपुरुष के विरुद्ध जनहित वाद दाखिल किया गया है। अदालत ने सुनवाई के पश्चात भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड को नोटिस दिया है। प्रकरण में अगली सुनवाई 21 फरवरी को की जाएगी।
यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल एवं न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की बेंच ने कुलदीप तिवारी और एक अन्य की जनहित वाद पर दिया। वादी की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने कहा कि, निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड से बिना सर्टिफिकेट लिए फिल्म का प्रोमो निकाल दिया है,जो नियमों के विरुद्ध है।
इस फिल्म में भगवान राम एवं सीता के सत्य स्वरुप को न दिखाकर भिन्न स्वरुप में प्रदर्शित किया गया है। इससे लोगों की श्रध्दा को चोट पहुंची है। फिल्म में सीताजी की भूमिका निभाने वाली कलाकार को अनुचित कपड़ों में दर्शाया गया है। वाद में रावण की पोशाक के संबंध में भी आपत्ति की गई है। वाद में फिल्म के निर्माता व निर्देशक ओम राउत के अतिरिक्त कलाकारों को भी प्रतिवादी नियुक्त किया गया है।