लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को फिर एक यात्री के पास से लगभग 27 लाख 11 हजार रुपये का सोना को जब्त कर लिया गया। यह सोना दुबई से चोरी छुपे लाया जा रहा था। सोने को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया।
कस्टम टीम को शक होने पर कार्यवाही:
जानकारी के मुताबिक अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम टीम को शक होने पर दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री की गहन जांच की गयी। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक सोने को गत्ते में छिपाया हुआ था, ताकि किसी को शक न हो पकड़े गए सोने का वजन 553 ग्राम है। यात्री दुबई की फ्लाई एफजेड-433 से लखनऊ आ रहा था।
तस्कर नए-नए तरीकों से कर रहे है सोने की तस्करी:
विदेशों से सोना तस्करी कर भारत लाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। गत 28 अगस्त को उज्बेक के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था, जो अपने मुंह के अंदर सोना छिपाकर ला रहे थे। इसी तरह सितंबर माह में कस्टम टीम ने तीन किलो सोना पकड़ा था,जो अंडवियर में छिपाकर लाया जा था।
अमौसी एयरपोर्ट पर लगातार पकड़ा जा रहा है सोना:
लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्कर, बिना सीमा शुल्क चुकाए लगातार सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं। कस्टम विभाग की सतर्कता से कई पकड़े भी जा रहे हैं। इसके बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से क्यों बाज नहीं आ रहे हैं। यह जांच का विषय हो सकता है की क्या कुछ तस्कर कस्टम टीम को गच्चा देने में भी कामयाब हो रहे है?