लखनऊ में LDA देगा 7 लाख रुपये में मकान, एलडीए ने करीब 100 एकड़ जमीन चिन्हित की।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

एलडीए गरीब और कम आय वर्ग के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण गरीबों को ईडब्ल्यूएस(EWS) और एलआईजी(LIG)  मकान बनाने जा रहा है। मकान बनाने के लिए सर्वे का काम पूरा किया जा चूका है। अब इन मकानों के निर्माण का खाका तैयार किया जा रहा है।

बसंत कुंज योजना में होगा निर्माण:

एलडीए को बसंत कुंज योजना के सेक्टर ए में काफी जमीन खाली पड़ी मिल गयी है। पूर्व में इस जमीन के कुछ हिस्से पर ईडब्ल्यूएस मकान तथा कॉलोनी बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। इसमें से कुछ मकानों की नींव भी भर दी गई थी। लेकिन बाद में किसी करण ये योजना रुक गई। पुरानी जमीन होने की वजह से इसकी कीमत कम आ रही है। इसी वजह से मकान की लागत भी कम आएगी।

एलडीए को करीब 100 एकड़ जमीन खाली मिली:

हाल में समीक्षा बैठक में आला अधिकारियों को जानकारी हुई की बसंत कुंज योजना में करीब 100 एकड़ जमीन खाली है। अधिकारियों ने सर्वे किया तो पता चला कि इस जमीन पर ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के मकान आसानी से बनाए जा सकते हैं।

इस जमीन पर ईडब्ल्यूएस तथा एलआईजी के मकान बनाए जाएंगे। मकानों के साथ-साथ यहां पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी की टंकियां भी बनाई जाएंगी। बच्चो के लिए पार्क भी विकसित किया जाएगा ।

7 लाख में मिलेगा ईडब्ल्यूएस(EWS) मकान:

लखनऊ विकास प्राधिकरण करीब सात लाख में गरीबों को ईडब्ल्यूएस मकान देगा। ईडब्ल्यूएस मकान एक कमरे का होगा जिसका क्षेत्रफल 300 वर्ग फुट होगा इसके साथ एक कमरे की जगह ओपन भी रखी जाएगी  जिस पर बाद में खुद भी निर्माण करा सकते हैं।

11 लाख में मिलेगा एलआईजी(LIG) मकान:

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अनुसार एलआईजी मकान दो कमरे के होंगे जिसका कुल क्षेत्रफल 500 वर्ग फुट होगा। इसके साथ भी एक कमरे की जगह ओपन रखी जाएगी। जिस पर बाद में खुद से निर्माण कराया जा सकता हैं।

अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्रा जी ने बताया कि लोगों को फिनिशिंग कर मकान आवंटित किया जाएगा। मकानों का निर्माण शुरू होने के बाद इनके आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।