लखनऊ समेत यूपी के 20 बस अड्डों पर लगेगा एलईडी स्क्रीन, यात्रियों को मिल सकेगा बसों की पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

परिवहन निगम यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हूवे प्रदेश के 20 प्रमुख बस स्टेशनों पर एलईडी स्क्रीन लगवाने जा रहा है। इससे यात्रियों को बसों की पूरी जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

बार-बार पूछताछ से छुटकारा

अभी यात्री को बसों की जानकारी के लिए बार- बार पूछताछ काउंटर पर जाना पड़ता है।  एलईडी स्क्रीन से यात्रियों को बसों के आवागमन और किस प्लेटफार्म पर कौन सी बस आ जा रही आदि की जानकारियां स्क्रीन पर ही मिल मिलेंगी।

तकरीबन 51 करोड़ रुपया खर्च होगा

आगामी तीन माह में प्रदेश के प्रमुख 20 बस अड्डों पर लगाया जाना है। वह बड़ी स्क्रीन  पर सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी। इसे लगाने में लगभग 51 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

किन बस अड्डों पर लगेगा

जिस बस अड्डों पर एलईडी स्क्रीन लगाया जाना प्रस्तावित है वो इस प्रकार से है।

  • लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग और चारबाग।
  • कानपुर के सेंट्रल बस स्टेशन
  • इटावा
  • आगरा के आएसबीटी ट्रां सपोर्टनगर
  • गाजियाबाद -कौशांबी
  • मेरठ
  • सहारनपुर
  • मुरादाबार
  • बरेली-सेटेलाइट बस अड्डा
  • प्रयागराज-सिविल लाइंस
  • वाराणसी-कैंट बस स्टेशन
  • आजमगढ-बस स्टेशन आजमगढ़
  • गोरखपुर -गोरखपुर
  • अलीगढ़-मसूदाबाद
  • देवी पाटन-बहराइच
  • अयोध्या धाम- अयोध्या
  • नोएड
  • झाँसी
  • हरदोई