गोमतीनगर में पुलिस और बांग्लादेशी गिरोह के बीच मुठभेड़, गैंग का सरगना हमजा ढेर, तीन पुलिसकर्मी हुवे घायल।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

 

गोमतीनगर में सहारा फ्लाइओवर के नीचे रविवार देर रात करीब ढाई बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बांग्लादेशी डकैत गिरोह के सरगना हमजा के सीने में गोली लगी। मुठभेड़ में गोली लगने से तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने मौके से एक कट्टा, एक पिस्टल और एक बैग भी बरामद किया है।

लगभग 6-7 थे ये बदमाश

इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक रात करीब ढाई बजे पुलिस टीम रेलवे ट्रैक के आस पास गश्त कर रही थी। इस बीच छह से सात संदिग्ध पुलिस को जाते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी फायरिंग में 50000/- रूपये इनामी बदमाश हमजा ढेर

सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और थाने से पुलिस बल पहुंचा। पुलिस टीम ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के सीने में गोली लग गई। जिससे वह मौके पर ही धराशाई हो गया। हमजा इस बांग्लादेशी गिरोह का सरगना था। हमजा पर 50000/- रूपये का इनाम घोषित था।

तीन पुलिस वाले भी घायल

इस एनकाउंटर में तीन सिपाही भी घायल हुए हैं, जिनमें से दो क्राइम ब्रांच और एक गोमतीनगर थाने में तैनात है। घायल में हेड कांस्टेबल मुकेश चौधरी, नरेंद्र बहादुर और आर्यन शुक्ला है, इनको इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

पिछले हफ्ते ही बांग्लादेशी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था

गौरतलब है कि बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचकर यह गैंग लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता था।  यह गैंग रेलवे ट्रैक के किनारे बने घरों को निशाना बनाता था। त्यौहार और सर्दी के दिनों में यह गिरोह वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने पिछले हफ्ते ही बांग्लादेशी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस गिरोह को पनाह देने वालों की तलाश में जुट गई है।