लखनऊ 07 दिसम्बर 2022: गोमती नदी का किनारा और भी भव्य होगा। इसके किनारे आने वाले समय में अनेक एडवेंचर गेम दिखायी देंगे । काफी दिनों से प्रतीक्षारत लखनऊ आई को भी गोमती किनारे स्थापित किया जायेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव बनाया है। सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्राप्त करके लखनऊ विकास प्राधिकरण यहां पीपीपी मॉडल के द्वारा विकास कराएगा। प्राइवेट कम्पनी द्वारा ही यहां विकास कराने के अतिरिक्त संचालन का कार्य भी कराया जायेगा।
गोमती नदी के किनारे लगभग 1400 करोड़ रुपए खर्च करने के पश्चात भी बदहाल हैं। कुछ इलाकों को एलडीए ने अवश्य खुबसूरत बना रखा है। अन्य इलाके एकदम बेकार हैं। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, एलडीए वीसी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की कोशिश है कि समस्त रिवर फ्रंट का किनारा भव्य एवं खुबसूरत हो जाए।
पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु एलडीए ने इसके किनारे पर एक एडवेंचर सफारी स्थापित करने की प्लानिंग की है। इस क्षेत्र में काफी मनमोहक खेल होंगे। पर्यावरण लाइब्रेरी और योगा का केंद्र भी बनाया जायेगा। हार्सराइडिंग, कैमल राइडिंग, साइकिलिंग, स्कैटिंग की भी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। बच्चों हेतु अलग से किड्स जोन निर्मित किया जायेगा। प्रदर्शन और कार्यक्रमों के आयोजन स्थल भी बनाये जायेंगे।
6 विभागों की टीम बनी
रिवर फ्रंट को संचालित करने एवं उसकी देखभाल हेतु 6 विभागों के अधिकारियों की टीम नियुक्त की गयी है । टीम में एलडीए सचिव, अपर नगर आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्य अभियन्ता सिंचाई, मुख्य अभियन्ता लेसा, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को शामिल किया गया है। पर्यटकों को रिझाने एवं किनारों को अत्याधिक खुबसूरत करने हेतु और अधिक कार्य कराये जायेंगे ।
लंदन आई के समान नदी किनारे लखनऊ आई बनाने की भी योजना है। एलडीए बोर्ड से इसका प्रस्ताव भी स्वीकृत हो गया है।