Job Vacancy: 2382 चिकित्सा अधिकारी की होगी नियुक्ति, 2 लाख से अधिक होगी तनख्वाह

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 07 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती (Medical Grade-II Level-2) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्पेशिलिटी वाले 2382 चिकित्सा अधिकारीयों  की नियुक्ति की जाएगी। चिकित्सा अधिकारी नियुक्ति 2022 में रुचि रखने वाले अभियार्थी  यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 5 जनवरी तक  अपना आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में चिकित्सा अधिकारी पद पर वेतनमान 67700-208700 रुपये होगा। इसके अतिरिक्त अनेक तरह के भत्ते भी प्राप्त होंगे। तो अगर आपके पास एमबीबीएस की उपाधि एवं संबंधित डिसिप्लिन में स्पेशलिटी है तो आप  प्रयास कर सकते हैं।

यूपीपीएससी चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति 2022 में पदों का विवरण

  • गायनेकोलॉजिस्ट- 346
  • एनेस्थिसिस्ट-476
  • पीडियाट्रिशियन-418
  • रेडियोलॉजिस्ट-68
  • पैथोलॉजिस्ट-6
  • जनरल सर्जन-401
  • जनरल फिजीशियन-488
  • ओफ्थाल्मोलोगिस्ट- 5
  • ऑर्थोपिडीशियन-2
  • ईएनटी स्पेशलिस्ट-29
  • डर्मेटोलॉजिस्ट-46
  • साइकेट्रिस्ट-32
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट-8
  • फोरेंसिक स्पेशलिस्ट-52
  • पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट-5

कुल वैकेंसी- 2382

यूपीपीएससी चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति 2022 हेतु योग्यता

  • अभियार्थियों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त चिकित्सा विधालय से एमबीबीएस की उपाधि होनी चाहिए।
  •  सबंधित स्पेशलिटी में परास्नातक डिप्लोमा भी किया होना चाहिए. संबंधित स्पेशलिटी में एक वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है।
  • आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित/EWS/ ओबीसी- 105 रुपये
  • एससी/एसटी- 65 रुपये
  • दिव्यांग-25 रुपये
  •  भूतपूर्व सर्विसमैन-65 रुपये